देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर पलटी मारने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ी जिलों में कम से कम सफर करने की सलाह दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जारी की गई एडवाजरी के मुताबिक उत्तराखंड के पौड़ी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में कही पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में ये बदलाव आगामी 20 मई तक देखा जा सकता है. हालांकि उसके बाद मौसम में फिर से थोड़ा बदलाव नजर आएगा.
मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सलाह दी है कि वो सावधानी पूर्व मौसम को देखकर ही पहाड़ी इलाकों में सफर करे. यदि पहाड़ में मौसम खराब हो तो सुरक्षित स्थानों पर रूक जाए. आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे बिल्कुल न खड़े हो और नहीं ऐसी जगहों पर अपनी गाड़ी पार्क करे.