उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज शुष्क रहेगा मौसम, चटक धूप से तापमान बढ़ने के आसार, 11 और 13 अप्रैल को बारिश की उम्मीद - Uttarakhand weather forecast - UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

Uttarakhand weather forecast उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम कैसा रहने वाला है, इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अपटेड जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो 11 और 13 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 10:33 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में आज मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि कल 11 अप्रैल गुरुवार को उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. बाकी के जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा, जिससे तापमान बढ़ने के आसार हैं. वहीं 12 अप्रैल को भी मौसम सामान्य ही रहेगा. लेकिन 13 अप्रैल को फिर से मौसम करवट बदल सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो 13 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 अप्रैल तक उत्तराखंड के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 10 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में चटक छूप निकलेगी, जिससे तापमान बढ़ने के आसार हैं. यानी आज लोगों को गर्मी का अहसास होगा.

वहीं कल 11 अप्रैल की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों जैसे देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल को भी उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में कहीं पर भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि 13 अप्रैल को मौसम विभाग ने थोड़ा सचेत रहने को कहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेशभर में गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं. वहीं ओलावृष्टि के साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसीलिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ें---

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के इंटरप्रिटेशन सेंटर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, राजस्व में हुई 20 फीसदी की वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details