देहरादून:उत्तराखंड में आज मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि कल 11 अप्रैल गुरुवार को उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. बाकी के जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा, जिससे तापमान बढ़ने के आसार हैं. वहीं 12 अप्रैल को भी मौसम सामान्य ही रहेगा. लेकिन 13 अप्रैल को फिर से मौसम करवट बदल सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो 13 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 अप्रैल तक उत्तराखंड के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 10 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में चटक छूप निकलेगी, जिससे तापमान बढ़ने के आसार हैं. यानी आज लोगों को गर्मी का अहसास होगा.
वहीं कल 11 अप्रैल की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों जैसे देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती है.