उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 10:32 AM IST

ETV Bharat / state

मानसून की दस्तक के साथ बरसेगी आसमानी आफत, प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट - Weather alert in Uttarakhand

Rain Alert In Uttarakhand मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

uttarakhand weather alert
उत्तराखंड मौसम अलर्ट (फोटो-ईटीवी भारत)

देहरादून:उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झमाझम बारिश के आसार:गौर हो कि उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी हो गया है. बीते दिन पर्वतीय अंचलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है. राज्य के मैदानी जनपदों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट जारी:राजधानी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बारिश का क्रम शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में ये सिलसिला तेज होने का अंदेशा है. राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कही गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं चंपावत में भारी बारिश से टनकपुर-जौलजीबी हाईवे मलबा गिरने से बाधित हो गया है. हाईवे को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. हाईवे बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-भारी बारिश से टनकपुर-जौलजीबी हाईवे मलबा गिरने से बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details