राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सीएलजी सदस्यों की सदस्यता होगी समाप्त

राजस्थान के विभिन्न पुलिस थानों में लगे हुए सीएलजी सदस्य जो राजनीतिक, अवांछित या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनकी सदस्यता समाप्त की जाएगी.

New order of ADG Community Policing
एडीजी कम्युनिटी पुलिसिंग का नया आदेश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 7:32 AM IST

जयपुर. प्रदेश भर के सभी थानों में राजनीतिक और अवांछित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त सीएलजी सदस्य हटाये जाएंगे. प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में लगे हुए सीएलजी सदस्य जो राजनीतिक, अवांछित या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनकी सदस्यता समाप्त की जाएगी. इस संबंध में एडीजी कम्युनिटी पुलिसिंग बीएल मीणा ने सोमवार को सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं.

एडीजी बीएल मीणा के मुताबिक समाज में शांति व्यवस्था और सद्भाव कायम करने के उद्देश्य से जनता और पुलिस के बीच आपसी सहयोग और समन्वय के लिए सामुदायिक संपर्क समूह यानी सीएलजी का गठन किया गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस थानों के औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया है कि कुछ सीएलजी सदस्य राजनीतिक, अवांछनीय और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं. ऐसी गतिविधियों में लिप्त सीएलजी सदस्यों की सदस्यता पुलिस थानों में होने को पुलिस मुख्यालय ने अत्यंत गंभीरता से लिया है. इसके लिए सभी रेंज और जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अयोग्य सदस्यों को तुरंत ही सीएलजी सदस्यता से मुक्त कर उनके स्थान पर सुयोग्य सदस्यों का मनोनयन किया जाए.

इसे भी पढ़ें :फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वालों की खैर नहीं, डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

नए सीएलजी सदस्यों का करेंगे मनोनयन : एडीजी बीएल मीणा ने बताया कि जिन सीएलजी सदस्यों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, उनके स्थान पर भी नए सीएलजी सदस्य बनाए जा रहे हैं. इनके मनोनयन में योग्यताओं की पूर्णतया कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जा रही है. इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि जिले के सभी पुलिस थानों में प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित की जाए. किसी भी कारणवश मीटिंग का आयोजन नहीं हो पाए, तो तीसरे सप्ताह में आवश्यक रूप से बैठक आयोजित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details