नई दिल्ली:डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मद्देनज़र दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव होने पर मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बढ़ जाते हैं. इस स्थिति से बचने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहने की आवश्यकता है.
मेयर ने कहा कि इसके लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. क्योंकि दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य हमारे हाथ में है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस मुहिम से जोड़ने के लिए दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर ली गई है, जिसमें उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया गया है.