देहरादून: सीएम धामी ने आज सचिवालय में सैन्य धाम निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान सीएम ने सैन्य धाम के निर्माण में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 अक्टूबर तक इसका निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए है. साथ ही करीब 94 करोड़ रुपए की धनराशि से ही निर्माण कार्य को संपन्न कराने के निर्देश जारी किए हैं.
सीएम धामी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोताही न बरतने को लेकर कार्यदायी संस्था और अभियंताओं को निर्देश दिए हैं. साथ ही निर्माण कार्य में और अधिक देरी न हो, इसके लिये सैनिक कल्याण मंत्री को सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाने का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा है.
हालही में कठुआ और जम्मू कश्मीर में शहीद प्रदेश के पांचों वीर शहीदों के आश्रितों समेत इस तरह के सभी मामलों में सरकारी सेवा में सेवायोजित करने की कार्रवाई तत्काल करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने इस तरह के प्रकरणों में भविष्य में ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए कि सरकारी सेवा में सेवायोजित करने का कार्य बिना विलंब के किया जाए. साथ ही इसके लिये समय सीमा भी तय की जाए.