मेरठ :सरधना क्षेत्र के सपा विधायक अतुल प्रधान के पैतृक गांव गड़ीना में दो समुदायों में मारपीट-पथराव हो गया. फायरिंग भी की गई. घटना के अगले दिन उपद्रवियों ने पुलिसकर्मी की खड़ी बाइक में ही आग लगा दी. इससे बाइक कुछ ही देर में आग का गोला बन गई. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिसकर्मी जली हुई बाइक को उठाकर ले गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गड़ीना में किसी बात को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए. दोनों में मारपीट, पथराव और फायरिंग होने लगी. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. इसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हंगामे की सूचना के बाद गांव में पुलिस पहुंची. अधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई थी.
इसके बाद रविवार की देर रात गांव में तैनात पुलिसकर्मियों की बाइक को कुछ उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. बाइक में आग लगी देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.