उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देहरा झील में उतराता मिला रिटायर्ड जज का शव, 4 दिन पहले घर से दवा लेने के लिए निकले थे - RETIRED JUDGE DEATH MEERUT - RETIRED JUDGE DEATH MEERUT

मेरठ के रहने वाले रिटायर जज 4 दिन बाद झील में शव मिला है. परिजन चार दिन से लगातार रिटायर जज की तलाश कर रहे थे लेकिन कहीं सुराग नहीं मिल रहा था.

झील में मिला रिटायर्ड जज का शव.
झील में मिला रिटायर्ड जज का शव. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 6:35 PM IST

मेरठः थाना रेलवे रोड के मधुबन कॉलोनी निवासी रिटायर जज रवि कुमार मल्होत्रा की डेड बॉडी मेरठ से लगभग 35 किलोमीटर दूर हापुड़ के देहरा झील में मिली है. लोगों ने शव को झील में उतराता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की. इसके बाद बेटे को काल कर मौके पर बुलाया और पहचान कराई.

जानकारी के मुताबिक, जुवेनाइल कोर्ट से रिटायर हुए रवि मल्होत्रा थाना रेलवे रोड के मधुबन कॉलोनी के रहने वाले थे. परिजनों ने बताया कि 27 जून को रवि मल्होत्रा घर से दवा लेने के लिए निकले थे. इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों का कहना है कि इसके बाद तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी.

वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि रिटायर्ड जज मेरठ के भोला झाल नहर के पास गाड़ी लेकर पहुंचे थे. उन्होंने गाड़ी वहां खड़ी की और थोड़ी देर टहले. इसके बाद वह सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखे. इस पर पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली. 4 दिन की तलाश के बाद सोमवार को हापुड़ की देहरा झील में बॉडी को तैरते हुए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बॉडी को बाहर निकलवाया. पानी में ज्यादा देर रहने की वजह से बॉडी फूल गई थी. इसके बाद शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने रिटायर जज के बेटे भानु मल्होत्रा को बुलाया. बेटे ने बॉडी देखकर पिता होने की पुष्टि की.

पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सही कारणों का सही पता चलेगा. रिटायर जज की मौत की खबर मेरठ पहुंचते ही परिवार के लोग हापुड़ के लिए रवाना हो गए. इनके साथ 7 वकीलों का पैनल भी है. हापुड़ पुलिस बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा रही है. रवि मल्होत्रा के दोस्त और सीनियर एडवोकेट ओपी शर्मा ने हापुड़ SSP और DM से अनुरोध किया है कि पोस्टमॉर्टम में अनावश्यक देरी न की जाए.


सीओ पिलखुवा स्तुति सिंह ने बताया कि देहरा झील में शव देखकर लोगों सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को झील से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. जांच में पता चला कि शव मेरठ के रिटायर्ड जज का है, जिनकी पहचान की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें- अपार्टमेंट में पानी की टंकी में मिला बालिका का शव, दो दिनों से थी लापता, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details