मेरठः थाना रेलवे रोड के मधुबन कॉलोनी निवासी रिटायर जज रवि कुमार मल्होत्रा की डेड बॉडी मेरठ से लगभग 35 किलोमीटर दूर हापुड़ के देहरा झील में मिली है. लोगों ने शव को झील में उतराता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की. इसके बाद बेटे को काल कर मौके पर बुलाया और पहचान कराई.
जानकारी के मुताबिक, जुवेनाइल कोर्ट से रिटायर हुए रवि मल्होत्रा थाना रेलवे रोड के मधुबन कॉलोनी के रहने वाले थे. परिजनों ने बताया कि 27 जून को रवि मल्होत्रा घर से दवा लेने के लिए निकले थे. इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों का कहना है कि इसके बाद तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी.
वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि रिटायर्ड जज मेरठ के भोला झाल नहर के पास गाड़ी लेकर पहुंचे थे. उन्होंने गाड़ी वहां खड़ी की और थोड़ी देर टहले. इसके बाद वह सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखे. इस पर पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली. 4 दिन की तलाश के बाद सोमवार को हापुड़ की देहरा झील में बॉडी को तैरते हुए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बॉडी को बाहर निकलवाया. पानी में ज्यादा देर रहने की वजह से बॉडी फूल गई थी. इसके बाद शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने रिटायर जज के बेटे भानु मल्होत्रा को बुलाया. बेटे ने बॉडी देखकर पिता होने की पुष्टि की.