पलामू: जिला में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के छात्र सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर करीब छह घंटे तक धरना पर बैठे रहे. इस दौरान छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के गेट को बंद कर दिया था और किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दे रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद शाम चार बजे के बाद पलामू डीसी शशिरंजन धरनास्थल पर पहुंचे. जहां मेडिकल छात्रों से बातचीत की. इसके बाद छात्रों का आंदोलन स्थगित कराया गया और धरना खत्म हुआ.
ये हैं छात्रों की मांगें
आंदोलन में शामिल सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और 400 के करीब इनकी संख्या है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए. छात्रों का हॉस्टल आठवी फ्लोर पर है जबकि उनकी क्लास चौथे फ्लोर पर चलती है. हॉस्टल और क्लास के बीच जाने वाली सीढ़ियों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पड़े कचरे की साफ सफाई नहीं होती है. इसके अलावा कॉलेज के लिफ्ट को सुचारू रूप से चलाया जाए और छात्रों के लिए पानी, बिजली की व्यवस्था की जाए.