झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छह घंटे तक धरना पर बैठे रहे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के छात्र! डीसी के आश्वासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन - Medical college students strike end - MEDICAL COLLEGE STUDENTS STRIKE END

Medical Students Protest. पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने छह घंटे बाद अपना धरना खत्म कर दिया है. पलामू डीसी शशिरंजन धरनास्थल पर पहुंचकर मेडिकल छात्रों से बातचीत की. इसके बाद छात्रों का आंदोलन स्थगित कराया गया.

medinirai-medical-students-strike-ends-in-palamu
छात्रों से मुलाकात करते डीसी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 9:54 PM IST

पलामू: जिला में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के छात्र सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर करीब छह घंटे तक धरना पर बैठे रहे. इस दौरान छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के गेट को बंद कर दिया था और किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दे रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद शाम चार बजे के बाद पलामू डीसी शशिरंजन धरनास्थल पर पहुंचे. जहां मेडिकल छात्रों से बातचीत की. इसके बाद छात्रों का आंदोलन स्थगित कराया गया और धरना खत्म हुआ.

ये हैं छात्रों की मांगें

आंदोलन में शामिल सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और 400 के करीब इनकी संख्या है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए. छात्रों का हॉस्टल आठवी फ्लोर पर है जबकि उनकी क्लास चौथे फ्लोर पर चलती है. हॉस्टल और क्लास के बीच जाने वाली सीढ़ियों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पड़े कचरे की साफ सफाई नहीं होती है. इसके अलावा कॉलेज के लिफ्ट को सुचारू रूप से चलाया जाए और छात्रों के लिए पानी, बिजली की व्यवस्था की जाए.

छात्रों को डीसी से मिला आश्वासन

इससे पहले भी मेडिकल छात्र कई मौकों पर गुहार लगा चुके थे, लेकिन उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही थी. जिसके चलते आखिर में छात्र धरने पर बैठ गए थे. शुरुआत में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने छात्रों को मनाने की कोशिश की थी लेकिन छात्र आंदोलन पर अड़े रहे थे. इस दौरान पलामू डीसी शशिरंजन ने धरने पर बैठे छात्रों को आश्वासन दिया और कहा कि उनकी मांगों को लेकर वह सचिव को पत्र लिखेंगे. पलामू जिला प्रशासन भी छात्रों के समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेगी. इसके बाद मेडिकल छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर लिया.

ये भी पढ़ें:रिम्स एमबीबीएस थर्ड ईयर की परीक्षा में बवालः एग्जामिनेशन कंट्रोलर पर चोरी करवाने का आरोप लगाकर छात्रों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें:पाकुड़ पुलिस और छात्रों में हुई हिंसक झड़प मामले में कार्रवाई, एसपी ने थानेदार और एक एसआई को किया लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details