धमतरी: छत्तीसगढ़ में अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद है. पुलिस लगातार शातिर अपराधियों पर एक्शन ले रही है उसके बाद भी प्रदेश में क्राइम की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. धमतरी के मेचका इलाके में पुलिस ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के सामानों की चोरी के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 12 लाख 58 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है.
पीएम जनमन योजना के सामान में लगाई सेंध: आरोपियों ने पीएम जनमन योजना के तहत निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की चोरी की. बोइर गांव में प्रधानमंत्री जनमत योजना के तहत अलग-अलग निर्माण कार्य होने थे. इनके लिए टीन शेड, खम्भे और कई प्रकार के सामान मंगवाए गए थे. चोरों ने इन्ही पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के लिए इस्तेमाल हुई एक पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है.
नवंबर महीने में हुई थी चोरी: धमतरी के मेचका थाने में प्रार्थी नंदेश्वर डांगरे ने 20 दिसंबर को चोरी का केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने पीएम आवास योजना में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की चोरी की बात का जिक्र किया था. अति पिछड़ा वर्ग हेतु बहुउद्देशीय हॉल और आंगनबाड़ी बनाने का काम किया जा रहा था. इसमें 18 नवंबर को सामान की चोरी हो गई. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बीएएनस के तहत विवेचना तेज की. पुलिस को नागपुर के विहान बागड़े की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस नागपुर गई.