रायपुर: उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश में लगे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रायपुर के सिविल लाइन पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स रैकेट को संचालित करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह सभी कोड नेम के जरिए एमडीएमए ड्रग्स की बिक्री करते थे. इसमें ये फिल्मी किरदारों के नाम का उपयोग करते थे. बड़े शातिर तरीके से ये लोग ड्रग्स बेचने का काम करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानिए: प्रोफेसर उर्फ आयुष अग्रवाल इसके पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी आयुष अग्रवाल सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख रुपए के एमडीएमए ड्रग्स और 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.