नई दिल्ली: दिल्ली के श्मशान घाटों पर पंडितों और दाह संस्कार करने वालों के बीच दक्षिणा को लेकर कोई निर्धारित राशि नहीं होने के चलते बहस व झगड़ा होना आम बात हो गई है. इसके चलते दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीनस्थ श्मशान घाटों पर दाह संस्कार की एक लिस्ट जारी किया है. अब इस रेट लिस्ट के मुताबिक ही श्मशान घाटों पर राशि वसूल की जा सकेगी.
दरअसल, इससे पहले दिल्ली नगर निगम ने श्मशान घाटों पर दाह संस्कार की लिस्ट 11 मार्च को जारी की थी, लेकिन तब वह राजनीतिक दबाव के चलते लागू नहीं किया जा सका था. जिसकी वजह से श्मशान घाटों पर मनमाफिक राशि वसूल की जा रही थी. बहरहाल, अब इसको लेकर सख्ती से श्मशान घाटों पर बकायदा रेट लिस्ट लगाना शुरू कर दिया गया है.
श्मशान घाटों पर दाह संस्कार के लिए मिलेंगे इतने पैसे: दिल्ली नगर निगम के निगम स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से इस संबंध में 11 मार्च 2024 को सर्कुलर जारी किया गया था. इस सर्कुलर के जारी होने के बाद आज तक इस रेट लिस्ट को लागू नहीं किया जा सका. इस सर्कुलर के बाद अब साफ हो गया कि दिल्ली के सभी श्मशान घाटों पर दाह संस्कार करने वाले पंडितों को ₹500 का शुल्क दाह संस्कार के नाम पर दिया जाएगा. वहीं, अस्थियां इकट्ठा करने वालों को राशि ₹350 प्रति व्यक्ति दी जाएगी.
इसके अलावा लकड़ी प्रति क्विंटल ₹700, सीएनजी क्रीमेशन 1500 रुपए, इलेक्ट्रिक क्रीमेशन ₹500 निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त बच्चों के बेरियल (दबाने) के लिए ₹300 और मेंटेनेंस स्लिप कंट्रीब्यूशन आदि के लिए 150 रुपए की राशि निर्धारित की गई है. एमसीडी ने शव वाहन (प्रति बॉडी ट्रांसपोर्टेशन) के लिए एमसीडी के अधीनस्थ ₹500 निर्धारित किए हैं. वहीं, एमसीडी से बाहर के लिए ₹800 का शुल्क तय किया गया है.
दिल्ली में दाह संस्कार पर नहीं चलेगी मनमानी, MCD ने तय किए रेट, श्मशान घाट पर लगाना होगा नोटिस बोर्ड (ETV BHARAT) दिल्ली के घाटों पर लगाया गया नया रेट लिस्ट का बोर्ड:दिल्ली नगर निगम ने इस मामले में आम नागरिकों का ख्याल रखते हुए दिल्ली के सबसे पुराने श्मशान घाट निगम बोध घाट, जमना बाजार, सराय काले खां, पंजाबी बाग, ग्रीन पार्क, पंचकुईया रोड श्मशान घाट, सुभाष नगर श्मशान घाट, द्वारका श्मशान घाटों समेत तमाम श्मशान घाटों पर नए रेट की नोटिस बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं.
दिल्ली के सबसे पुराने श्मशान घाट निगम बोध घाट पर बुधवार को लगाया गया नए रेट का नोटिस बोर्ड. (ETV BHARAT) बता दें, एमएचओ की ओर से जारी किए गए सर्कुलर की प्रति सभी उप-स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ), गैर सरकारी संगठन (एनजीओ)/स्थानीय कल्याण समितियां (आरडब्लूए) जो एमसीडी क्रिमिनेशन ग्राउंड का जिम्मा संभाल रही हैं, उन सभी को इससे अवगत करा दिया गया है. इसकी प्रति भेजते हुए इन सभी को जोनल उप-स्वास्थ्य अधिकारी के जरिए नोटिस बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: