AIR 13.75 लाख पर भी MBBS सीट, 140 से भी कम नंबर पर होगा दाखिला - MBBS Admission 2024 - MBBS ADMISSION 2024
MBBS Admission 2024, NRI कैटेगरी के कैंडिडेट की सूची के अनुसार 13 लाख 75 हजार 811 ऑल इंडिया रैंक के कैंडिडेट को भी एनआरआई कोटे से एमबीबीएस सीट प्राप्त हो जाएगी. ये कैंडिडेट्स एससी कैटेगरी के हैं. ऐसे में 140 से भी कम नंबर लाने पर भी इन्हें एनआरआई कोटा से एमबीबीएस की सीट मिल जाएगी.
कोटा : नीट यूजी 2024 में राजस्थान की 85 फीसदी एमबीबीएस-बीडीएस सीटों पर प्रवेश की काउंसलिंग राउंड-1 की प्रक्रिया जारी है. इसमें कैंडिडेट 24 से 27 अगस्त के बीच चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उसके बाद 27 अगस्त को शाम 5 बजे चॉइस ऑटो लॉक होगी. वहीं, राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट का परिणाम 29 अगस्त को जारी कर किया जाएगा.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने एनआरआई-कैटेगरी के 147 कैंडिडेट की सूची जारी कर दी है. वहीं, इसमें यह बात सामने आई है कि राजस्थान में एनआरआई कैटेगरी के कैंडिडेट की 385 सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में यह तय हो गया है कि आवेदन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को एमबीबीएस सीट आवंटित हो जाएगी.
इस एनआरआई कैटेगरी के कैंडिडेट की सूची के अनुसार 13 लाख, 75 हजार, 811 ऑल इंडिया रैंक के कैंडिडेट को भी एनआरआई कोटे से एमबीबीएस सीट प्राप्त हो जाएगी. ये कैंडिडेट एससी कैटेगरी के हैं. ऐसे में 140 से भी कम नंबर लाने पर भी उन्हें एनआरआई कोटे से एमबीबीएस सीट मिल रही है. देव शर्मा ने बताया कि एनआरआई कैटेगरी की सूची में प्रथम स्थान पर बिहार के दाउद की ऑल इंडिया रैंक 26943 है.
इस सूची में शामिल केवल यही कैंडिडेट है, जिसकी रैंक 50 हजार के अंदर है. दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के पार्थ वर्मा की ऑल इंडिया रैंक 61222 है. ऐसे में यह निश्चित है कि एनआरआई कैटेगरी से एमबीबीएस में दाखिला लेना आसान है. देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई एनआरआई की सूची का एनालिसिस पर सामने आता है कि आवेदन करने वाले कैंडिडेट राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी हैं. इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और नेशनल कैपिटल टेरिटरी दिल्ली से अधिक हैं.