नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने नरेला क्षेत्र के दिवंगत स्वच्छता सैनिक धनराज की पत्नी को दैनिक वेतनभोगी स्वच्छता कर्मचारी के पद पर करुणामूलक आधार पर नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान मेयर ने कहा कि यहां के क्षेत्रीय पार्षद ने दिवंगत कर्मचारी के परिजनों को नौकरी देने का आग्रह किया. वहीं, दिवंगत कर्मचारी के परिवार वालों से मिलवाया तो उनकी पत्नी एवं छोटे से बच्चे को देखकर हृदय द्रवित हो उठा.
मेयर ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिवंगत कर्मचारी के आश्रित को जल्द से जल्द नियमानुसार नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से लेकर आज तक दिल्ली के नागरिकों की सेवा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP का एक-एक पार्षद कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा चौथा मामला है जब दिवंगत कर्मचारी के आश्रित को करुणामूलक आधार पर नौकरी दी जा रही है.