नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर के गेट पर वेस्ट मटेरियल से बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया है. इसमें रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना दिल्ली नगर निगम का लोगो प्रदर्शित किया गया है. इकोब्रिक्स से निर्मित एमसीडी का लोगो सिविक सेंटर के ए खंड के बाहर लगाया गया है जो एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से भरी प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके बनाया गया है. इस मौके पर नेता सदन मुकेश गोयल सहित आम आदमी पार्टी के कई पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे.
डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा वेस्ट मटेरियल से जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है, इसी क्रम में नगर निगम के मुख्यालय में प्लास्टिक की बेकार बोतल से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है, ताकि लोग कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करे. साथ ही लोगों को प्लास्टिक के सामानों को दुबारा इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित करना है.