उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार नगर निगम शपथ ग्रहण: मेयर किरण जैसल के साथ 60 पार्षदों ने ली शपथ, बोले धर्मनगरी का करेंगे विकास - HARIDWAR MAYOR KIRAN JAISAL

हरिद्वार में मेयर किरण जैसल को जिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. साथ ही 60 पार्षदों ने भी शपथ ली है.

HARIDWAR MAYOR KIRAN JAISAL
किरण जैसल और 60 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 4:08 PM IST

हरिद्वार:नगर निगम चुनाव के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद मेयर किरण जैसल द्वारा सभी 60 पार्षदों को शपथ दिलाई गई.

विधायक मदन कौशिक ने कहा कि मतगणना के बाद बहुत दिनों से जिस दिन की प्रतीक्षा थी वो शपथ ग्रहण आज हो गया है. वे हरिद्वार नगर निगम के सभी पार्षदों सहित सभी राजनीतिक दलों को बधाई देते हैं, जिनके प्रतिनिधि चुनकर नगर निगम में आए हैं. अब हरिद्वार के विकास कार्य तेजी से होंगे. उन्होंने कहा कि हरिद्वार को एक विकसित शहर बनाने की दिशा में आने वाले साल बहुत महत्वपूर्ण हैं. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ नगर निगम बोर्ड केंद्र बिंदु रहने वाला है.

मेयर किरण जैसल के साथ 60 पार्षदों ने ली शपथ (VIDEO-ETV Bharat)

नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ घाटों की सफाई व्यवस्था और महिला सुरक्षा के लिए नगर निगम द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर की जलभराव की समस्या और नगर निगम की जमीनों पर जो अवैध कब्जे हुए हैं, उनको मुक्त कराया जाएगा.

आज नगर निगमऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान और वार्ड के 40 पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. डीएम सविन बंसल ने सबसे पहले मेयर और उसके बाद मेयर ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details