मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में अपने दोस्त से मिलने आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मामला जमकर सुर्खियों में रहा, अब सीमा जैसा एक और मामला मैनपुरी में सामने आया है. हांगकांग की महिला माया तमांग अपने फेसबुक दोस्त से मिलने मैनपुरी के मानपुरहरी गांव पहुंची. जिसको लेकर पूरे इलाके में लोगों के बीच जमकर चर्चा हो रही है. विदेशी महिला को देखने के लिए किशन के घर लोगों का जमावड़ा लगा है.
मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले किशन की तीन साल पहले हांगकांग की युवती माया तमांग के साथ फेसबुक पर बातचीत हैलो हाय से शुरू हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, धीरे धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. एक दूसरे से दोनो तीन साल तक बातें करते रहे, इसी बीच माया तमांग अपने दोस्त से मिलने के लिए हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई, अचानक अपने बीच माया को देखकर किशन के परिजन भी हैरान रह गए.
मैनपुरी के किशन के घर आई विदेशी मेहमान (Video Credit; ETV Bharat) किशन से मिलने मैनपुरी पहुंची माया तमांग मूल रुप से अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है, वर्तमान में वह हांगकांग में रहती है. माया हांगकांग में केयरटेकर का काम करती है. वहां वह बच्चों की देखभाल का काम करती है. पिछले तीन सालों से उसकी किशन से दोस्ती है, शादी जैसी बात के बारे में उसने सोचा नहीं हैं, 12 दिसंबर की शाम उसकी दिल्ली से हांगकांग वापसी की फ्लाइट है. फिलहाल वह अपने दोस्त के घर मैनपुरी में रह रही है.
दोनो पैरों से दिव्यांग किशन अभी अविवाहित हैं. हांगकांग की माया तमांग से दोस्ती को लेकर किशन ने कहा कि उसकी माया से सिर्फ दोस्ती है, शादी के बारे में अभी सोचा नहीं है. दोनो के बीच चल रही दोस्ती शादी के बंधन तक पहुंचेगी इसकी चर्चा परिजन दबी जुबान से कर रहे हैं. माया तमांग ने भी अभी तक शादी नहीं की है.
यह भी पढ़ें :पांच साल में कम हुई विदेशी छात्रों की संख्या, क्या विदेश में घट रहा AMU का क्रेज?