मथुरा में पानी की टंकी गिरने की घटना के बारे में बताते स्थानीय लोग. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat) मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में रविवार की देर शाम विशालकाय पानी की टंकी गिरने के बाद चारों तरफ मलबे का ढेर लगा हुआ है. शहर की कृष्ण विहार कॉलोनी में हुए इस भीषण हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 11 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
मौके पर एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. मलबा हटाया जा रहा है. हादसे के बाद कालोनी के लोगों में आक्रोश है. कालोनी के लोगों का कहना है कि कई बार टंकी में लीकेज और कमजोर पिलर की शिकायत की गई थी. लेकिन, अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की.
घटना के बाद से जिला प्रशासन नगर निगम, एनडीआरफ और भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. 12 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है. 50 से अधिक सेना के जवानों का जेसीबी की सहायता से पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. फिलहाल मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है. पानी की टंकी बनवाने में हुई लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है.
उधर, हादसे के दूसरे दिन जलनिगम एक्शन में आया है. जल निगम विभाग ने लापरवाह फर्म सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिशासी अभियंता जल निगम की ओर से फर्म के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. आगरा की फर्म मैसर्स एसएम कंस्ट्रक्शन 109 फर्म, मैसर्स बनवारी 230, मैसर्स त्रिलोक सिंह रावत, अन्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
डीएम ने जांच के लिए बनाई चार सदस्यीय टीम: पानी की टंकी गिरने की घटना के बाद जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम गठित की है. इसमें अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अधीक्षण अभियंता नगरीय निर्माण मंडल जल निगम आगरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता निर्माण नगर निगम शामिल हैं. समिति को अपनी जांच रिपोर्ट सात दिन में देने के निर्देश दिए हैं.
भ्रष्टाचार की टंकी ने ली दो महिलाओं की जान: रविवार की देर शाम पानी की टंकी गिर जाने के बाद मलबे में दो महिला और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, 65 वर्षीय सुंदर देवी और 27 वर्षीय सरिता की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे मे सरस्वती 45 वर्षीय, गौरी शंकर 84 वर्षीय, प्रिंस 6 वर्षीय, महावीर 50 वर्षीय,6 वर्षीय बच्चा, 52 वर्षीय वीरेंद्र, 34 वर्षीय नवाब, 35 वर्षीय कमलेश, 65 वर्षीय रमेश चंद्र, 70 वर्षीय निकुंज, गंभीर रूप से घायल हैं.
पिछले साल ही बनकर तैयार हुई थी पानी की टंकी: शहर के कृष्ण विहार कॉलोनी में स्थित विशालकाय पानी की टंकी का 2021 में निर्माण चालू कराया गया था. करीब 35 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई ढाई लाख लीटर पानी की टंकी कमजोर पिलर पर खड़ी की गई थी. मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगाई गई और ना ही इंजीनियर द्वारा मौके पर जाकर सर्वे किया गया. 2023 में पानी की सप्लाई टंकी से शुरू की गई थी.
दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई आवाज: रविवार की देर शाम करीब 5:20 पर अचानक जोरदार धमाका हुआ. उस समय ज्यादातर लोग घरों के बाहर बैठे थे. लोगों ने सोचा कि भूकंप आ गया है. तभी कुछ ही देर में लोगों ने कहा कृष्ण विहार स्थित विशालकाय पानी की टंकी भर-भराकर गिर गई. चारों तरफ धुआं ही धुआं और पानी ही पानी हो गया. मलवे में कई लोग दब गए.
ये भी पढ़ेंःमथुरा में 3 साल पहले बनी पानी की टंकी गिरी, दो की मौत, नौ घायल, सेना के जवान रेस्क्यू में जुटे