मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. यही नहीं विरोध कर रहे लोग बुलडोजर के आगे लेट गए. बोल, पहले हमारे ऊपर बुलडोजर चलाओ, फिर मकान पर चलाना. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. जो मथुरा के वृंदावन क्षेत्र के पानी गांव खादर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पानी गांव खादर में अवैध अतिक्रमण की सूचना पर नगर निगम की टीम पहुंची थी. इस दौरान दबंगों ने नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दबंग द्वारा जेसीबी पर पथराव किया गया, जिसके चलते नगर निगम की टीम बैरंग लौट गई.
सहायक अपर नगर आयुक्त राकेश त्यागी ने बताया कि टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि यहां सरकारी जमीन पर बहुत से लोगों ने मकान बना दिए हैं. कुछ लोग मकान बनाने की फिराक में है. इनको चेतावनी दी गई है. इनके खिलाफ जो भी विधिक करवाई की जाएगी.