राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: धौलपुर में पशुबाड़े में लगी भीषण आग, किसानों को भारी नुकसान

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में 12 से अधिक पशुबाड़ों में लगी भीषण आग. किसानों को भारी नुकसान.

ETV BHARAT Dholpur
धौलपुर में पशुबाड़े में लगी भीषण आग (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 10:29 PM IST

धौलपुर :जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के आरी गांव में रविवार देर रात को 12 से अधिक पशुबाड़ों में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से किसानों का भूसा व ईंधन जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो दमकल की गाड़ियों को बुलाया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग को बुझाया गया.

पंचायत समिति सदस्य दीपू कुमार कुशवाहा ने बताया कि रविवार देर रात को आरी गांव में अज्ञात कारणों से पशुपाड़े में आग लग गई. इस दौरान पशुबाड़े में रखे भूसे और ईंधन जलकर राख हो गया. वहीं, देखते ही देखते आग ने करीब 12 से अधिक पशुबड़ों को अपनी आगोश में ले लिया. आग के तांडव को देख ग्रामीणों की चीख पुकारे निकल गई.

इसे भी पढ़ें -शॉर्ट सर्किट से कपड़ों की दुकान में लगी आग, दो मंजिला शोरूम जलकर खाक, 6 दमकलों ने 4 घंटे में बुझाई आग

थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दमकल को सूचित करने के साथ ही खुद भी ट्यूबवेल आदि संसाधनों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग का भयावह रूप देखकर ग्रामीणों की रूह कांप गई. करीब एक घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों के भूसे और कड़वी ईंधन जलकर राख हो गए. हालांकि, इस बीच गनीमत रही कि कोई जनहानि या फिर पशु हानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details