करनाल : हरियाणा के करनाल के तरावड़ी शहर की लखपत कॉलोनी के घर में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर गैस सिलेंडरों को घर से बाहर निकाला और बड़े ब्लास्ट को होने से रोक दिया.
घर में लगी भयंकर आग :बताया जा रहा है कि लखपत कॉलोनी में जब परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे, उस समय ये हादसा हुआ, जिसमें काफी नुकसान हुआ है. पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा तो इसकी ख़बर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस और मकान मालिक को दी. जैसे ही मकान मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो रसोई में भयंकर आग लगी हुई थी. भयंकर आगजनी की इस घटना में रसोई में रखा सामान, फ्रिज, बर्तन, पंखा समेत काफी सामान जलकर राख हो चुका था और धीरे-धीरे आग बढ़ती ही चली जा रही थी.
जान पर खेलकर निकाले गए सिलेंडर :फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने इस दौरान देखा कि घर के किचन में दो सिलेंडर्स रखे हुए थे जिनके ब्लास्ट होने का ख़तरा बढ़ता चला जा रहा था. ऐसे में उन्होंने अपनी जान को ख़तरे में डालते हुए रसोई में रखे दो सिलेंडरों को घर से बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पानी की बौछारों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें की लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के चलते घर में आग लगी थी.वहीं घर के मकान मालिक देवेंद्र ने बताया कि वे बाहर गए थे. पीछे से पड़ोसियों की सूचना के बाद घर पहुंचे तो आकर देखा कि भयंकर आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है