गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में एक घर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. घर की पहली मंजिल पर आग की भयानक लपटें देखकर घरवालों के होश उड़ गए.
घर में लगी भीषण आग : जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 5 के चिंतपूर्णी माता मंदिर के पास एक घर में भीषण आग लग गई. आग ने घर की पहली मंजिल को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले डाला. आग लगते देख लोगों में हड़कंप मच गया और फौरन फायर ब्रिगेड को आग लगने की ख़बर दे दी गई. इसके बाद गुरुग्राम के दमकल विभाग की गाड़ियां वहां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी गई.
आग पर काबू पाया गया :आग काफी ज्यादा भयानक थी, ऐसे में आग बुझाने की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही थी, लेकिन फिर भी दमकल विभाग की टीम ने आग को काबू में करने की कोशिशें लगातार जारी रखी और काफी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किलों से आग पर काबू पाया जा सका.
आग से घर का सामान जलकर राख :हालांकि गनीमत इस बात की रही कि भयानक आग होने के बावजूद जनहानि की कोई ख़बर सामने नहीं आई हैं. वहीं भीषण आग के चलते घर के अंदर मौजूद सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है. हालांकि आग लगने की वजह क्या रही, इसकी खुलासा अब तक नहीं हो सका है. घर के अंदर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है. हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि आग लगने की असल वजह क्या थी.