राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - massive fire broke out in Bundi - MASSIVE FIRE BROKE OUT IN BUNDI

बूंदी शहर की एक दुकान में रात को लगी भीषण आग पांच घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी.आग से दुकानदार का करीब तीस लाख का नुकसान हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

massive fire broke out due to short circuit in a shop in Bundi, the fire was brought under control in five hours.
बूंदी में दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पांच घंटे में पाया आग पर काबू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 2:45 PM IST

बूंदी.शहर के नैनवां रोड रजत गृह गेट नंबर 2 पर बुधवार देर रात एक प्रोविजन स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने 5 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया.

प्रोविजन स्टोर के मालिक रोहित जैन ने बताया कि घटना रात्रि डेढ़ बजे की है. इस पर सुबह 6 बजे तक काबू पाया जा सका. आग लगने से करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट है. सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन में लगी आग, तीन वाहन और एक दुकान जलकर राख

जैन ने बताया कि दुकान पर आग लगने की सूचना दुकान पर लिखे नम्बर के आधार पर किसी राहगीर ने रात को दी थी. उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो शटर से धुआं निकल रहा था. शटर को ऊंचा करके देखा तब तक पूरी दुकान आग के हवाले हो चुकी थी. आग को पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भड़कती चली गई. सूचना पाक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एक फायर ब्रिगेड से जब आग काबू में नहीं आई तो दूसरी बुलवाई गई. दोनों दमकलों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना माना जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. प्रोपराइटर रोहित जैन ने बताया कि आग लगने से करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details