कवर्धा:कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान सामूहिक विवाह में 290 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा शामिल हुए. साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इस समारोह में मौजूद रहीं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सामूहिक विवाह समारोह में समधी मिलन किया.
सरकारी अमला भी रहा मौजूद: कवर्धा के पुराने मंडी से 290 दूल्हों को गाड़ी में बैठाकर ढ़ोल बाजे के साथ बरात निकाली गई. ये बारात पूरे नगर का भ्रमण करते हुए विवाह स्थल सरदार पटेल मैदान पहुंची. इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, सीईओ संदीप अग्रवाल भी सिर पर पगड़ी पहनकर बरात में शामिल हुए. इसके बाद रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न कराई गई. विवाह के बाद अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर नव जीवन की बधाई दी. इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कवर्धा में 290 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. गरीब बेटियों के लिए इस योजना से अच्छा फायदा मिला है और आगे भी मिलेगा. मैंने भी आज समधी मिलन किया है. अगली बार लगभग 500 जोड़ों की शादी की योजना बनाई जाएगी."