उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में निकली राम बारात, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे - Ram Baraat in Mathura - RAM BARAAT IN MATHURA

कृष्ण की नगरी में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा शहर के भिन्न मार्गों से होते हुए जनकपुरी तक निकाली गई.

मथुरा में निकली राम बारात
मथुरा में निकली राम बारात (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 1:35 PM IST

मथुरा : कृष्ण की नगरी मथुरा गुरुवार को एक बार फिर राममय हो गई. नवरात्र के पहले दिन कृष्ण की नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई. ढोल नगाड़े, बैंड बाजे अनेक प्रकार की झांकियों के साथ शहर के लाल दरवाजे से प्रारंभ होते हुए जनकपुरी तक पहुंची. दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम बारात देखने के लिए पहुंचे थे. शासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.


मथुरा में निकली राम बारात (Video credit: ETV Bharat)

कृष्ण की नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बारात :नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए निकल पड़े. इस दौरान मंदिरों में खूब माता रानी के जयकारे लगे. कृष्ण की नगरी में गुरुवार की देर रात मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा शहर के भिन्न मार्गों से होते हुए जनकपुरी तक निकाली गई. इस दौरान जनकपुरी में शोभा यात्रा का समापन हुआ. शोभा यात्रा शहर के लाल दरवाजा, चौक बाजार, घीया मंडी, छत्ता बाजार, होली गेट से होते हुए भरतपुर गेट पर जनकपुरी पर पहुंची. शोभा यात्रा में घोड़े पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के दिव्य स्वरुप दर्शन पाकर हर कोई जयकारे लगा रहा था. राम बारात देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. बारात को लेकर शहर में विशेष सजावट कराई गई थी. जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पीएसी के साथ सादे कपड़े में भी पुलिस के जवान तैनात किये गए थे.

कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला समिति द्वारा हर साल मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा शहर में धूमधाम के साथ निकाली जाती है. गुरुवार की देर शाम को भी शोभा यात्रा शहर में निकाली गई.

यह भी पढ़ें : इटावा में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, रामलीला का शुभारंभ - RAMLEELA IN ETAWAH

यह भी पढ़ें : राम मंदिर में पहली बार मनाया कान्हा का जन्मोत्सव, राम पथ पर निकली शोभायात्रा - Janmashtami in ram mandir

ABOUT THE AUTHOR

...view details