पलामूः सुकन पासवान अमर रहें के नारों से पूरा पलामू गूंज उठा. आईआरबी जवान सुकन पासवान चतरा में नक्सल हमले में शहीद हो गए थे. गुरुवार की शाम उनके शव को पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के ओझा पतरा स्थित पैतृक गांव लाया गया. जहां पर पूरे सम्मान के साथ अमानत नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुकन पासवान 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे और विभिन्न जिला में तैनात रहे.
7 फरवरी 2024 बुधवार को चतरा के इलाके में अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा था. इसे नष्ट करने के बाद पुलिस टीम वापस लौट रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया, इस हमले में जवान सुकन पासवान शहीद हो गए थे. गुरुवार को चतरा में ही उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया और सलामी देने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को पलामू उनके पैतृक गांव लाया गया.
पलामू की सीमा में दाखिल होने के साथ ही पांकी थाना की पुलिस ने स्कॉट किया उसके बाद रास्ते भर सुकन पासवान अमर रहे के नारे से गूंजता रहा. इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. जवान सुकन पासवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने के साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इसके बाद अमानत नदी के तट पर अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन की टीम द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान सुकन पासवान के सम्मान में फायरिंग की गई. इसके बाद उनके 9 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी.