उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीरगति को प्राप्त कैप्टन शुभम गुप्ता को मरणोपरांत मिलेगा मेडल, कर्नल मोनित सिंह को मेंशन-इन-डिस्पेच सम्मान

आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता (Martyr Shubham Gupta Service Medal) को मरणोपरांत आज गणतंत्र दिवस पर सेवा मेडल दिया जाएगा. इसी कड़ी में कर्नल मोनित सिंह को भी मेंशन-इन-डिस्पेच सम्मान से नवाजा जाएगा.

ु्ि
ु्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 7:17 AM IST

आगरा :कैप्टन शुभम गुप्ता को मरणोपरांत सेवा मेडल (वीरता) से नवाजा जाएगा. इसकी घोषणा कर दी गई है. कर्नल मोनित सिंह को भी सम्मान मिलेगा. इससे कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजन खुश हैं. यह मेडल गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिया जाएगा. कैप्टन शुभम गुप्ता बीते साल 22 नवंबर को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते समय वीरगति को प्राप्त हो गए थे. शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता आगरा में डीजीसी क्राइम के पद पर हैं. शुभम गुप्ता ने वकालत छोड़कर देश सेवा के लिए भारतीय सेना को चुना था. वह 9 पैरा में कमांडो बने थे. गुरुवार को ही उन्हें सेवा मेडल (वीरता) देने की घोषणा की गई है.

शुभम गुप्ता पर बन चुकी है शार्ट मूवी :कैप्टन शुभम गुप्ता पर आगरा के निर्माता रंजीत सामा ने शार्ट फिल्म बनाई है. फिल्म का नाम 'मां अभी मैं जिंदा हूं'. इस शॉर्ट मूवी का प्रीमियर 28 जनवरी को होगा. इस मूवी के गीतकार संजय दुबे, सिंगर सलामत और सुरैया हैं. निर्देशक हेमंत वर्मा व म्यूजिशियन दिलीप ताहिर हैं.

मोनित सिंह को ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के लिए सम्मान :कर्नल मोनित सिंह को भी मेंशन-इन-डिस्पेच सम्मान देने की घोषणा की गई हैं. उनके पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे मोनित सिंह को लद्दाख के ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में अपनी रेजिमेंट के लिए कमांडिंग ऑफिसर के रूप में सेवा प्रदान करने के लिए सम्मान मिल रहा है. कर्नल मोनित सिंह ने 2005 में भारतीय सेना को ज्वाइन किया था. सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल 10वीं करने के बाद शिलॉन्ग से 12वीं पूरी की थी. उसके बाद एनडीए ज्वाइन कर लिया. दो साल का टेन्योर पूरा करने के बाद मौजूदा समय में ग्वालियर में तैनात हैं. I.M.A(इंडियन मिलट्री सेवा) में सिल्वर मेडल मिला था. मोनित सिंह के पिता नरेंद्र सिंह ने 1974 से 2004 तक इंडियन आर्मी में कर्नल के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें :आजादी के मतवालों की याद दिलाता है BHU परिसर में मौजूद जनतंत्र वृक्ष, 1950 में लगाया गया था, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details