नूंह: जिले के एसपी और डीसी मंगलवार रात को मरोड़ा गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम था. इस दौरान एक फर्जी एएनएम संचालक द्वारा ठगी के शिकार करीब 2 दर्जन छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत लेकर मरोड़ा पहुंचे और एसपी और डीसी को ज्ञापन दिया. पीड़ित बच्चों ने मांग की है कि फर्जी एएनएम कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनसे ठगी के पैसे वापस दिलाए जाएं.
छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके ओरिजनल डॉक्यूमेंट भी फर्जी एएनएम संचालक के पास है. ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं होने के चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
ये था मामला : गौरतलब है कि नगीना थाने से मात्र 300 मीटर दूर एक फर्जी एवन नर्सिंग एकेडमी एंड काउंसलिंग सेंटर चलाया जा रहा था, जिसका संचालक एडमिशन के नाम पर लगभग कई बच्चों से लाखों रुपए लेकर कई माह पहले फरार हो गया था. इसकी शिकायत पीड़ितों ने नगीना पुलिस थाने में दी थी. शिकायत में पीडितों ने बताया कि सेंटर के संचालक नावेद आलम, परवेज आलम और आलम पुत्र नियामत निवासी नांगल बिलौंडा ने करीबन 25 लड़के-लड़कियों को फर्जी नर्सिंग इंस्टीट्यूट बडकली चौक पर एएनएम और जीएनएम कोर्स कराने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए.