हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फर्जी नर्सिंग सेंटर संचालक ने 25 स्टूडेंट्स से लूटे लाखों रुपए, हुआ फरार, पीड़ितों ने SP से की शिकायत - FAKE NURSING CENTER NUH

फर्जी एएनएम कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा लाखों की ठगी मामले में पीड़ित बच्चों ने रात्रि ठहराव के दौरान एसपी नूंह से शिकायत की है.

FAKE NURSING CENTER NUH
फर्जी नर्सिंग सेंटर संचालक ने 25 स्टूडेंट्स से लूटे लाखों रुपए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2025, 9:46 PM IST

नूंह: जिले के एसपी और डीसी मंगलवार रात को मरोड़ा गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम था. इस दौरान एक फर्जी एएनएम संचालक द्वारा ठगी के शिकार करीब 2 दर्जन छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत लेकर मरोड़ा पहुंचे और एसपी और डीसी को ज्ञापन दिया. पीड़ित बच्चों ने मांग की है कि फर्जी एएनएम कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनसे ठगी के पैसे वापस दिलाए जाएं.

छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके ओरिजनल डॉक्यूमेंट भी फर्जी एएनएम संचालक के पास है. ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं होने के चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

फर्जी नर्सिंग सेंटर संचालक ने 25 स्टूडेंट्स से लूटे लाखों रुपए (Etv Bharat)

ये था मामला : गौरतलब है कि नगीना थाने से मात्र 300 मीटर दूर एक फर्जी एवन नर्सिंग एकेडमी एंड काउंसलिंग सेंटर चलाया जा रहा था, जिसका संचालक एडमिशन के नाम पर लगभग कई बच्चों से लाखों रुपए लेकर कई माह पहले फरार हो गया था. इसकी शिकायत पीड़ितों ने नगीना पुलिस थाने में दी थी. शिकायत में पीडितों ने बताया कि सेंटर के संचालक नावेद आलम, परवेज आलम और आलम पुत्र नियामत निवासी नांगल बिलौंडा ने करीबन 25 लड़के-लड़कियों को फर्जी नर्सिंग इंस्टीट्यूट बडकली चौक पर एएनएम और जीएनएम कोर्स कराने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए.

2 साल से फर्जी दस्तावेजों से पैसे लूटता रहा आरोपी : बच्चों ने बताया कि हमसे दो साल से नर्सिंग कोर्स कराने के नाम पर काफी पैसे वसूले गए थे. पंजाब और मध्य प्रदेश में स्थित नर्सिंग कॉलेज से परीक्षा पास कराने का झांसा देकर ठग लगातार दो सालों से फर्जीवाड़ा करता आ रहा था. उन्होंने बताया कि सारा काम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराया जा रहा था. इस फर्जी इंस्टिट्यूट की पुलिस को कानों कान तक भनक नहीं पड़ी.

पीड़ित स्टूडेंट्स ने बताया कि शिकायत पर नगीना पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्टूडेंट्स लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आरोपी अभी भी खुली हवा में सास ले रहा है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में CBI के नाम पर डिजिटल अरेस्ट, 1.30 करोड़ की ठगी, 3 गुजराती गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details