हजारीबाग: गुरुवार सुबह हजारीबाग में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसा बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 11 से 12 लोगों को स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसकी पुष्टि डीएसपी अजित कुमार बिमल ने की है. मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना सुबह करीब 5 से 6 बजे की है.
बताया जा रहा है कि गोरहर थाना से महज 200 मीटर दूर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस W B 76 A 1548 अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है. चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला. अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में महिलाओं की संख्या अधिक है. घटना के बाद पूर्व विधायक जानकी यादव और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया.