झांसी : जालसाजों ने नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों को ठग दिया. नगर निगम और जिला पंचायत में अलग-अलग पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए. थाने में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने एसएसपी से गुहार लगाई है.
अपना दल (एस) के झांसी जिलाध्यक्ष विजय कछवारे बुधवार को ठगी का शिकार हुए लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे. शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बबीना के आरा मशीन निवासी सीमा, रौशनी, मोतीलाल और कृष्णा ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर गरीब लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.
32 लाख रुपये ठग लिए: नगर निगम और जिला पंचायत में नौकरी लगाने का झांसा दिया और इनसे लगभग 32 लाख रुपए ठग लिए. पैसा वापस मांगने पर उनको धमकियां दी जा रही हैं. पीड़िता राजकुमारी ने बताया कि संदीप, शीला, मुस्कान और उस्मान ने नौकरी का झांसा दिया.
करीब 400 लोगों से लिए रुपये: आरोपियों ने बताया कि नगर निगम और जिला पंचायत में सफाई कर्मचारी, ड्राइवर और कई पदों पर नौकरी निकली है. उनकी अच्छी सेटिंग है. लगभग तीन से चार सौ लोगों से तीस-तीस हजार रुपये लिए.