उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में नौकरी लगाने के नाम पर 400 लोगों से ठगी, 2 महीने तक कराया काम, पैसे वापस मांगने पर दी धमकी - JHANSI NEWS

झांसी नगर निगम और जिला पंचायत में नौकरी के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी, दो महीने तक सड़कों पर झाड़ू भी लगवाई.

ठगी के शिकार लोगों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है.
ठगी के शिकार लोगों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 6:41 PM IST

झांसी : जालसाजों ने नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों को ठग दिया. नगर निगम और जिला पंचायत में अलग-अलग पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए. थाने में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने एसएसपी से गुहार लगाई है.

अपना दल (एस) के झांसी जिलाध्यक्ष विजय कछवारे बुधवार को ठगी का शिकार हुए लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे. शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बबीना के आरा मशीन निवासी सीमा, रौशनी, मोतीलाल और कृष्णा ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर गरीब लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

32 लाख रुपये ठग लिए: नगर निगम और जिला पंचायत में नौकरी लगाने का झांसा दिया और इनसे लगभग 32 लाख रुपए ठग लिए. पैसा वापस मांगने पर उनको धमकियां दी जा रही हैं. पीड़िता राजकुमारी ने बताया कि संदीप, शीला, मुस्कान और उस्मान ने नौकरी का झांसा दिया.

करीब 400 लोगों से लिए रुपये: आरोपियों ने बताया कि नगर निगम और जिला पंचायत में सफाई कर्मचारी, ड्राइवर और कई पदों पर नौकरी निकली है. उनकी अच्छी सेटिंग है. लगभग तीन से चार सौ लोगों से तीस-तीस हजार रुपये लिए.

2 महीने तक सफाई का काम कराया: कई लोगों से 2 महीने तक मोहल्लों में सफाई भी करवाई. लेकिन समय बीत जाने के बाद जब कोई ज्वाइनिंग और वेतन नहीं मिला तो उनको कुछ शक हुआ. आरोपियों से नौकरी या पैसे वापस देने के लिए कहा तो वो धमकी देने लगे.

इसकी शिकायत थाना बबीना में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया. किसी ने सामान बेचकर तो किसी ने ब्याज पर पैसा लेकर आरोपियों को पैसा दिया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में थाना बबीना को जांच कर कार्यवाही के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो नटवरलाल गिरफ्तार, कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता - arrested fraudsters IN Kasganj - ARRESTED FRAUDSTERS IN KASGANJ

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने हड़पे 27 लाख, पोल खुली तो पीड़ित को दी धमकी, केस दर्ज - Azamgarh News - AZAMGARH NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details