राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान बजट: भरतपुर और सवाई माधोपुर को स्मार्ट सिटी की सौगात, कई विकास योजनाओं की घोषणा - RAJASTHAN BUDGET 2025

राजस्थान बजट में भजनलाल सरकार ने भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की है.

राजस्थान बजट
वित्त मंत्री दीया कुमारी. (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 6:58 PM IST

भरतपुर :उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राज्य के आगामी बजट में विभिन्न क्षेत्रों में विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की. इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य के शहरी, ग्रामीण, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और न्याय प्रशासन से जुड़े क्षेत्रों में समग्र विकास करना है. इस बजट में केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर भरतपुर, सवाई माधोपुर समेत कई शहर स्मार्ट सिटी के रूप विकसित किए जाएंगे. साथ ही संभाग में मूलभूत विकास की भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं.

इन्फ्रास्ट्रक्चर और शहरी विकास

  • कुम्हेर में जलभराव क्षेत्रों में ड्रेनेज और ग्रे वाटर ट्रीटमेंट से जुड़े कार्य किए जाएंगे, ताकि जलजमाव की समस्या को स्थायी रूप से हल किया जा सके.
  • बयाना, कामां और भरतपुर में सीवरेज गैप को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिससे इन शहरों में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.
  • भरतपुर-मथुरा बाईपास पर सेवर तिराहे से कंजौली तक 7 किलोमीटर लंबी नाली निर्माण परियोजना शुरू की जाएगी, जिससे यातायात की व्यवस्था और कचरा निपटान की सुविधा बेहतर हो सकेगी.
  • रूपवास और वैर में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-उद्योगपतियों ने बजट को सराहा, बोले- उद्योग के हितों में सरकार ने लिए कई बड़े फैसले

पर्यटन, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का विकास

  • खंडार किला (सवाई माधोपुर) और किशोरी महल (भरतपुर) का ऐतिहासिक विकास किया जाएगा, ताकि ये स्थल और अधिक आकर्षक बन सकें.
  • रणथम्भौर के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, जोगी महल गेट पर पार्किंग की सुविधा, और शिल्पग्राम की स्थापना से पर्यटकों का अनुभव बेहतर होगा.
  • कुशालझील (गंगापुरसिटी) का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहीं, रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी और दाऊ मदनमोहन मंदिर (भरतपुर) में श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
  • ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बरौली, धाऊ कामां, भूरी पहाड़ी (सवाई माधोपुर) जैसे स्थानों में विशेष विकास कार्य किए जाएंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन को प्रोत्साहित करेंगे.

इसे भी पढ़ें-दीया कुमारी बोलीं- सभी वर्गों को राहत देने वाला पहला ग्रीन बजट है, विकसित राजस्थान परिकल्पना साकार होगी

शैक्षिक और खेल सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण

  • कुम्हेर, खोह में नए कॉलेज और भरतपुर में नवीन आईटीआई की स्थापना की जाएगी.
  • धौलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की शाखा खोली जाएगी, ताकि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके.
  • गंगापुरसिटी में कृषि कॉलेज, बयाना में पीजी कॉलेज, और भरतपुर में साइंस सेंटर के अंतर्गत इनोवेशन हब की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्रों को नई तकनीक और शोध के अवसर मिलेंगे.
  • सपोटरा, करौली और गंगापुरसिटी में नए खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे, जबकि भरतपुर में पैरा स्पोर्टर्स के लिए एक विशेष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स स्कूल भी स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल बोले- जो कहते हैं वो करते हैं, जनता से किए वादों के अनुरूप बजट पेश किया

स्वास्थ्य, न्याय और प्रशासनिक सुविधाओं का आधुनिकीकरण

  • डीग CHC को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय चिकित्सा सेवाओं को बेहतर किया जा सके.
  • सीएचसी करौली में बेड क्षमता बढ़ाई जाएगी और शिवाड़ (सवाई माधोपुर) में एक नया अस्पताल भवन बनेगा. साथ ही, भरतपुर में एक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया जाएगा.
  • डीग में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय और सावित्री बाई फुले छात्रावास की स्थापना की जाएगी, जबकि नदबई और गंगापुरसिटी में बालिका छात्रावास बनाए जाएंगे.
  • डीग उप जेल को जिला जेल में क्रमोन्नत किया जाएगा और डीग में साइबर थाना की स्थापना की जाएगी.
  • जलूकी में जेईएन विद्युत कार्यालय, नदबई में रेंजर कार्यालय, और गंगापुरसिटी में ADM कार्यालय स्थापित किए जाएंगे, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details