नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा सुर्खियों में रहा. इसपर जहां आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर बनी हुई है, वहीं भाजपा व कांग्रेस नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि पहली बार नहीं है जब दिल्ली सरकार के किसी मंत्री ने इस्तीफा दिया हो. इससे पहले कई नेता ऐसा कर चुके हैं. वहीं कुछ तो अन्य पार्टी का दामन थामकर आज आम आदमी पार्टी पर ही हमला बोलते हुए नजर आते हैं. इसमें राजकुमार आनंद से लेकर कपिल मिश्रा तक का नाम शुमार है.
राजकुमार आनंद:दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में वह जुलाई 2024 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
कपिल मिश्रा: दिल्ली सरकार के कैबिनेट में मंत्री रहे कपिल मिश्रा का पार्टी के नेताओं के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में वह अब भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय नेता की भूमिका निभा रहे हैं. वह अक्सर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आते रहते हैं.
संदीप कुमार:दिल्ली सरकार में मंत्री संदीप कुमार का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले के बाद काफी विवाद हुआ था. घटना के बाद आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संदीप कुमार से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था. वर्तमान में वह कांग्रेस में है.