हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'जुलाना से भागेंगी विनेश फोगाट', मनोहर लाल बोले- कांग्रेस ने मान ली हार - Manohar Lal on Vinesh Phogat

Manohar Lal on Vinesh Phogat: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पर निशाना साधा. इसके साथ उन्होंने बीजेपी नेताओं की बगावत पर भी प्रतिक्रिया दी.

Manohar Lal on Vinesh Phogat
Manohar Lal on Vinesh Phogat (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 9:51 PM IST

'जुलाना से भागेगी विनेश फोगाट', मनोहर लाल बोले- कांग्रेस ने मान ली हार (ETV Bharat)

करनाल: हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पर निशाना साधा. जब मनोहर लाल से पूछा गया कि विनेश फोगाट कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इस पर मनोहर लाल ने कहा "कुछ नहीं होगा. विनेश वहां से भागेगी. उन्होंने खुद मना किया है वो जुलाना से चुनाव नहीं लड़ेगी".

मनोहर लाल का कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चाओं पर मनोहर लाल ने कहा "कांग्रेस ने अपनी बहुत शेखी दिखाई और अब गठजोड़ पर उतर आई है. इसका मतलब क्या हो सकता है? ये आप लोग खूब समझ सकते हो. कांग्रेस अपनी हार देख रही है." कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में देरी होने पर भी मनोहर लाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिटिंग और गैटिंग का फार्मूला अपनाया है. जिसमें यहां जो विधायक हैं. उसी को टिकट दिया जाता है. दूसरी लिस्ट के जारी होने पर पता चलेगा कि कांग्रेस में क्या हलचल होती है.

हरियाणा बीजेपी में बगावत पर दी प्रतिक्रिया: हरियाणा बीजेपी में टिकट बंटवारे के बाद नाराज दावेदारों पर मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र है. लोकतंत्र में बहुत से कार्यकर्ता ऐसे होते हैं. जिनके मन में चुनाव लड़ना होता है. वो चुनाव जीत भी सकते हैं, लेकिन पार्लियामेंट्री बोर्ड, प्रदेश के समीकरणों व अन्य जानकारी के आधार पर टिकट आवंटित करता है. भाजपा का रिकॉर्ड रहा है कि टिकट कभी बदली नहीं जाती है.

जल्द जारी होगी बीजेपी की दूसरी टिकट: उन्होंने कहा कि भाजपा एक संगठित पार्टी है. टिकट होने के बाद सब लोगों से बातचीत होती है. उन्हें संतुष्ट कर आगे बढ़ने का काम होता है. बहुत से लोगों से बातचीत हो चुकी है और बचे हुए लोगों से एक दिन में बात हो जाएगी और पार्टी के फैसले को सभी खुशी से स्वीकार करेंगे. सभी बातों को ध्यान में रखकर टिकट दिए गए हैं और दूसरी लिस्ट में बचे हुए 23 उम्मीदवार को भी टिकट जल्द दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बृजभूषण शरण पर किया पलटवार, रेलवे के इस्तीफे पर जानें क्या कहा - Vinesh on Brij Bhushan Sharan

ये भी पढ़ें- जेजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह बीजेपी में शामिल - Rao Bahadur Singh joins BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details