श्रीनगरःगढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने 3 नवंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति और एनआईटी श्रीनगर में डायरेक्टर की नियुक्ति का आग्रह किया था. वहीं आज 4 नवंबर को शिक्षा मंत्रालय ने गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण और एनआईटी श्रीनगर में प्रभारी निदेशक के तौर पर प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण वर्तमान में गढ़वाल विवि के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन और कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एचओडी) हैं. प्रो. रौथाण ने 1985 में आईआईटी दिल्ली से भौतिकी में एमएससी की. इसके बाद 1987 में रुड़की विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में एमटेक किया.
उन्होंने उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी की. 2001 में वह गढ़वाल विवि में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में प्रोफेसर बने. 2002 से 2011 तक परीक्षा नियंत्रक (कम्प्यूटरीकरण) के रूप में कार्य किया. उन्होंने 2007 से 2015 तक परीक्षा नियंत्रक (व्यावसायिक परीक्षा) की भूमिका भी निभाई.