उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में प्रोफेसर रौणाथ संभालेंगे प्रभारी कुलपति का जिम्मा, प्रो. करुणेश NIT के प्रभारी निदेशक नियुक्त

अनिल बलूनी के केंद्रीय मंत्री से आग्रह के बाद गढ़वाल विवि और एनआईटी में प्रभारी कुलपति और डायरेक्टर की नियुक्ति हो चुकी है.

GARHWAL UNIVERSITY
गढ़वाल विवि और NIT श्रीनगर में प्रभारी कुलपति और डायरेक्टर की नियुक्ति (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 16 hours ago

Updated : 16 hours ago

श्रीनगरःगढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने 3 नवंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति और एनआईटी श्रीनगर में डायरेक्टर की नियुक्ति का आग्रह किया था. वहीं आज 4 नवंबर को शिक्षा मंत्रालय ने गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण और एनआईटी श्रीनगर में प्रभारी निदेशक के तौर पर प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण वर्तमान में गढ़वाल विवि के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन और कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एचओडी) हैं. प्रो. रौथाण ने 1985 में आईआईटी दिल्ली से भौतिकी में एमएससी की. इसके बाद 1987 में रुड़की विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में एमटेक किया.

उन्होंने उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी की. 2001 में वह गढ़वाल विवि में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में प्रोफेसर बने. 2002 से 2011 तक परीक्षा नियंत्रक (कम्प्यूटरीकरण) के रूप में कार्य किया. उन्होंने 2007 से 2015 तक परीक्षा नियंत्रक (व्यावसायिक परीक्षा) की भूमिका भी निभाई.

भोपाल के साथ उत्तराखंड एनआईटी का भी जिम्मा: वहीं, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में प्रभारी निदेशक के रूप नियुक्त प्रो करुणेश कुमार शुक्ल, वर्तमान में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल के निदेशक के रूप में तैनात हैं. अब प्रो. करुणेश एनआईटी भोपाल सहित एनआईटी उत्तराखंड का कार्यभार एक साथ निभाएंगे.

7 माह से निदेशक का पद खाली था: बता दें कि मई 2024 से एनआईटी, उत्तराखंड में निदेशक का पद रिक्त चल रहा था. इससे पूर्व एनआईटी कुरुक्षेत्र के निदेशक प्रोफेसर बीवी रमन्ना रेड्डी को यहां का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था. उनके लगभग 6 माह का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल को यहां का प्रभारी निदेशक बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंःसांसद बलूनी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, गढ़वाल विवि में VC और NIT में डायरेक्टर नियुक्ति पर की चर्चा

Last Updated : 16 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details