दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: 'शिक्षा पर बात' कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया बोले- केवल अच्छी शिक्षा ही दूर कर सकती है गरीबी

-कोंडली विधानसभा में आयोजित हुआ 'शिक्षा पर बात' कार्यक्रम -केवल अच्छी शिक्षा ही दूर कर सकती है गरीबी: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया बोले-केवल अच्छी शिक्षा ही दूर कर सकती है गरीबी
मनीष सिसोदिया बोले-केवल अच्छी शिक्षा ही दूर कर सकती है गरीबी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कोंडली विधानसभा में ‘शिक्षा पर बात’ कार्यक्रम किया. उन्होंने करीब 500 से ज्यादा बच्चों के माता-पिता से दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बच्चों के भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझावों का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा कि केवल बच्चों की अच्छी शिक्षा ही गरीबी को दूर कर सकती है.

सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बच्चों के लिए बेहतरीन शैक्षिक सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है. अगर इसके लिए हमें किसी से भी लड़ना पड़े या पैर पड़ना पड़े तो उसके लिए भी तैयार हैं. शिक्षा पर बात कार्यक्रम के माध्यम से सिसोदिया दिल्ली के भविष्य की शिक्षा नीति को आकार देने में बच्चों के माता-पिता की भागीरादी सुनिश्चित कर रहे हैं. इस मौके पर मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, विधायक कुलदीप कुमार, प्रवीण कुमार, संजीव झा और पूर्व शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा भी मौजूद थे.

मनीष सिसोदिया ने करीब 500 से ज्यादा बच्चों के माता-पिता से दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर चर्चा की. (ETV BHARAT)

सिसोदिया ने कहा है कि "दिल्ली का शिक्षा मंत्री रहते हुए मैंने आपके बच्चों के लिए खूब काम किया. मैं रोज़ सुबह उठकर सात बजे ही स्कूल पहुंच जाता था. बच्चों और शिक्षकों से बात करता था, उनसे पूछता था, क्या चाहिए. जहां बिल्डिंग खराब थी, वहां शानदार बिल्डिंग बनवाईं. जहां टीचर नहीं थे, वहां अच्छे टीचर दिलवाए. जहां लैब, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं नहीं थी, वहां ये सब ठीक कराया. तमाम स्कूलों में स्वीमिंग पूल और खेल के शानदार मैदान बनवाए. शिक्षा मंत्री रहते हुए जो हो सकता था मैंने खूब मेहनत, लगन और ईमानदारी से किया. मैं पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सरकारी स्कूलों के बच्चों के माता-पिता के साथ इन मुद्दों पर संवाद कर रहा हूं."

'शिक्षा पर बात' कार्यक्रम में बोले मनीष सिसोदिया, केवल अच्छी शिक्षा ही गरीबी दूर कर सकती है (ETV BHARAT)

पटपड़गंज के बाद कोंडली में आयोजित हुआ कार्यक्रम:पटपड़गंज के बाद रविवार को कोंडली विधानसभा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सिसोदिया ने ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को इसमें शामिल होने के लिए पत्र भेजकर आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ईमानदारी, दूरदर्शिता और मेहनत की वजह से आज दिल्ली में गरीब बच्चों के सपने ऊंचाइयों को छू रहे हैं. हमारा मक़सद है कि यह सिलसिला जारी रहे, किसी भी हालत में न रुके.

ये भी पढ़ें:

  1. AAP के 8 विधायकों ने पूरे साल में विधानसभा में नहीं उठाया एक भी मुद्दा, सत्येंद्र जैन-सिसोदिया का भी रिकॉर्ड खराब
  2. Delhi: भारतीय जनता पार्टी की लापरवाही से दिल्ली और हम सब लोग खतरे में हैं: मनीष सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details