उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव सड़क हादसे में हुई थी मौत; बड़े भाई ने हड़प ली सरकारी सहायता राशि, पुलिस कर रही जांच - manipulation of deceased Claim - MANIPULATION OF DECEASED CLAIM

उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली में बेहद संगीन और चौंकाने वाला केस (Manipulation of Deceased Claim) पहुंचा है. बताया जा रहा है कि मार्ग दुर्घटना में मौत के बाद मिली किसान दुर्घटना बीमा की राशि युवक के परिजनों ने हड़प ली. जानकारी होने पर युवक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

बांगरमऊ कोतवाली , उन्नाव.
बांगरमऊ कोतवाली , उन्नाव. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:12 PM IST

उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली में जालसाजी का बेहद सनसनीखेज मामला पहुंचा है. आरोप है कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की दुर्घटना में मौत के बाद आश्रित कोटे से सहायता राशि हड़प ली. पत्नी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उसके जेठ ने जालसाजी से उसके बैंक खाते से सहायता धनराशि निकाल ली. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.


बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव कमलापुर निवासी रेखा पत्नी अखिलेश ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है. रेखा के अनुसार उसके पति अखिलेश की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी. किसान दुर्घटना बीमा के तहत सरकार द्वारा उसके बैंक खाते में 5 लाख रुपये भेजे गए थे. बैंक के कागजात उसके जेठ के पास हैं. वह अपने हस्ताक्षर बनाने के अलावा पढ़ना लिखना नहीं जानती है. इसी का फायदा उठाकर उसके जेठ, सास और ननद ने मिलकर जालसाजी कर ली. किसी तरह उसके हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते से 2 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए. इसके अलावा सूरज नाम के व्यक्ति ने भी उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए हैं.

रेखा के मुताबिक इसकी जानकारी होने पर उसने रुपये निकालने के संबंध में पूछताछ की, तो आरोपियों ने गाली गलौज कर उसे जानमाल की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि जेठ आदि परिवारीजन उसकी हत्या कर उसके हिस्से की जमीन और मकान हड़पना चाहते हैं. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details