मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'अलविदा बकवास दुनिया.. ये जान तुझ पर कुर्बान' प्रेमी से धोखा मिलने पर नर्स ने ये लिखकर कर लिया सुसाइड - Mandsaur Nurse Kills Herself - MANDSAUR NURSE KILLS HERSELF

मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में एक नर्स ने प्रेमी से धोखा मिलने के बाद आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवती ने सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया में शेयर किया है. जिसमें वह लिखती है, 'अलविदा बकवास दुनिया और बकवास लोग.' युवती को उसके प्रेमी ने 9 साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद धोखा दिया और बीती 5 मई को दूसरी युवती से शादी कर ली.

MANDSAUR WOMAN NURSE KILLS HERSELF
अपने पूर्व प्रेमी के साथ महिला डॉक्टर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 2:13 PM IST

Updated : May 31, 2024, 2:54 PM IST

मंदसौर। जिले के पिपलिया मंडी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी से धोखा खाने के बाद एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. युवक और युवती पिछले 9 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन इसी महीने युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली और इसके बाद बेबस प्रेमिका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृत युवती चिकित्सा क्षेत्र की नर्स है और मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर अपनी बीती जिंदगी का एक लंबा चौड़ा सुसाइड नोट भी पोस्ट किया है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक का शव हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया. उधर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है.

प्रेमी से धोखा मिलने के बाद नर्स ने किया सुसाइड (Etv Bharat)

5 मई को हुई थी युवक की शादी

दरअसल, पिपलिया मंडी निवासी नर्स आशा मेघवाल का मुंदेड़ी निवासी युवक जितेंद्र नागदा से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक और युवती लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आशा मेघवाल ने राजस्थान के कोटा और जयपुर से पढ़ाई कर हाल ही में डिग्री हासिल की थी. कुछ समय पहले ही वह अपने घर लौट कर आई थी. इसी दौरान जितेंद्र नागदा ने पिछली 5 मई को किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली.

युवक के परिजन देते थे धमकी

आरोपी जितेंद्र नागदा पेशे से वकील है. शादी के बावजूद भी वह मृतक युवती आशा मेघवाल को शादी करने का झांसा देता रहा. कुछ दिनों पहले ही उसने युवती को दिलासा दिया था कि वह वर्तमान में शादी करने वाली लड़की को तलाक दे देगा और उसके साथ ही रहेगा. बताया जा रहा है कि युवक के पिता और उसके भाई ने भी युवती के परिजनों को पुराने संबंध खत्म कर लेने की धमकी दी थी. युवक की आनाकानी और उसके परिजनों की धमकी से मायूस होकर युवती ने प्रेमी जितेंद्र से बातचीत भी की थी. लेकिन कोई जवाब न मिलने से परेशान होकर उसने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में युवती ने प्रेमी से मिले धोखे का पूरा दर्द बयां किया है. सुसाइड नोट में उसने लिखा ''अलविदा बकवास दुनिया और बकवास लोग. अलविदा मेरी जान...ये जान तुझपर कुर्बान. कहा था न तुम्हारे बिना नहीं जी पाउंगी, आखिर तुमने मुझे मार ही डाला.''

ये भी पढ़ें:

कूनो के बाद मंदसौर में गूंजेगी चीतों की दहाड़, गांधी सागर अभ्यारण्य में विदेशी चीते लाने की तैयारी

दो राज्यों में एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का बंटवारा, मध्य प्रदेश से टिकट खरीद राजस्थान से ट्रेन में चढ़ें

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही लड़की का शव घर पहुंचा गुस्साए लोगों ने शव को हाइवे पर रखकर चक्का जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक जितेंद्र नागदा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और उसके घर को बुलडोजर से तोड़ने की मांग उठाई है. जाम के हालात के बाद पिपलिया मंडी और मल्हारगढ़ थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिर आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग माने और वह शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. इस मामले में आरोपी युवक जितेंद्र नागदा और उसके परिजन फरार हैं और पुलिस उनकी छानबीन कर रही है. मंदसौर के एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने कहा कि ''जो भी परिजनों की मांगें हैं वह मानी जाएंगी और सुसाइड़ नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) .साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.

Last Updated : May 31, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details