मंडला. जिले का विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क इस समय पर्यटकों से गुलजार हैं. जहां देश भर में पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है वहीं कान्हा के हरे भरे जंगल पर्यटकों को बड़ी राहत दे रहे हैं. यहां न केवल अपेक्षाकृत तापमान कम रहता है बल्कि चारों ओर फैली हरियाली भी सुकून देती है. कान्हा आने वाले सभी पर्यटक दिल में बाघ देखने की इच्छा लेकर ही आते हैं, ऐसे में उन्हें राइड के दौरान बाघ दिख जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है. कई बार तो बमुश्किल एक बाघ का ही दीदार हो पाता है पर रविवार को तो बाघों के पूरे परिवार ने पर्यटकों को दुर्लभ दर्शन दे दिए.
एक नहीं 20 बाघों का किया दीदार
रविवार का दिन कान्हा के पर्यटकों के लिए भाग्यशाली साबित हुआ. सुबह की सफारी में पर्यटकों को 20 बाघ देखने मिले. ये कान्हा के किसली, कान्हा, मुक्की और सरही सहित चारों जोन में देखे गए हैं। रविवार को देखे जाने वाले बाघों में 8 शावक और 12 वयस्क बाघ शामिल हैं. कई कोर जोन में पर्यटकों ने पांच-पांच बाघों को एकसाथ देखा.
Read more - |