मंडी: जिला मंडी की विशेष अदालत ने चरस मामले में एक आरोपी को दोषी करार देते हुए 11 साल कठोर कारावास और 1 लाख 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को एक महीने अतिरिक्त कारावास की सजा और भुगतनी होगी. दोषी के पास से पुलिस ने 1.989 किलोग्राम चरस बरामद की थी.
साल 2023 का है मामला
दोषी अन्चल कुमार कांगड़ा जिले के शाहपुर का निवासी है. चरस तस्करी का ये मामला साल 2023 का है. उप जिला न्यायवादी मंडी नितिन शर्मा ने बताया कि इस मामले में 3 अगस्त को अन्चल कुमार के खिलाफ पुलिस थाना जोगिंदर नगर में केस दर्ज हुआ था. इस दिन अन्वेषण अधिकारी थाना जोगिंदर नगर ने अपनी पुलिस टीम के साथ कंधार-घटासनी सड़क पर नाकेबंदी की थी. नाकेबंदी में पुलिस द्वारा हर आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक निजी गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका. गाड़ी के चेकिंग करते हुए पुलिस ने एक पिट्ठू बैग से 1 किलो 989 ग्राम चरस बरामद की. जिसके बाद अन्चल कुमार को गिरफ्तार कर मामले का चालान थाना अधिकारी ने अदालत में दायर किया.