दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी की हत्या, बेटे को घायल किया, जानें फिर क्या हुआ ?

पूर्वी दिल्ली में शख्स ने की खुदकुशी की कोशिश, पहले पत्नी और बेटे पर किया चाकू से हमला, पत्नी की हुई मौत

पत्नी और बेटे पर चाकू से किया हमला
पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2024, 9:36 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खिचड़ीपुर इलाके में एक शख्स ने शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव करने पर 14 साल के बेटे को भी घायल कर दिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि बेटे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, तो उसने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन उसे बचा लिया गया है. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को 35 वर्षीय महिला और 14 साल के बेटे को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली. दोनों के पेट और छाती पर चाकू के घाव थे. घायल महिला को पेट में चाकू के गहरे घाव के कारण तुरंत ओटी में ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हालांकि, बेटे को प्रारंभिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई. क्राइम टीम को बुलाया गया और घायल बेटे का बयान दर्ज किया गया, जिसने बताया कि उसका पिता संजू शराब के नशे में घर आया और मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा.

पुलिस के मुताबिक बेटे ने बताया कि जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसके पिता ने गुस्से में आकर मां के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके पिता ने उसके सीने पर भी चाकू से वार कर दिया.

मोबाइल फेंक कर घर से भागा आरोपी

घायल बेटे के बयान से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया, जो पकड़े जाने से बचने के लिए जानबूझकर अपना मोबाइल पास में फेंक कर घर से भाग गया. इस बीच, घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को यूपी में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. डीसीपी ने बताया की वह अभी चिकित्सकीय निगरानी में है. डिस्चार्ज होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया जाएगा. जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें:

युवती ने उड़ाया मजाक तो सिरफिरे युवक ने चाकू से किया हमला, जानें पूरा मामला - youth attacked girl with knife

दिल्ली के सिंघु गांव में महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर से मिला खून से लथपथ शव

डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details