बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM के दौरे से पहले बुजुर्ग की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को दिया अंजाम - Murder In Rohtas - MURDER IN ROHTAS

Loot In Rohtas: रोहतास में बेखोफ अपराधी ताबड़तोड़ खूनी खेल को अंजाम दे रहे हैं, जिले में अभी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या को लेकर पुलिस अपराधियों की तलाश में थी कि आज अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Rohtas
रोहतास में गोली मारकर हत्या (ETV BHarat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 2:58 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अहले सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. खबर जिला मुख्यालय सासाराम से आई है, जहां नगर थाना के कुरईच में मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग से उनके जेब में हाथ डालकर जबरदस्ती 4 हजार रुपये भी लूट लिए हैं.

लूट और फिर हत्या: हत्या की इस वारदात से इलाके में जहां सनसनी फैल गई है. घटना नगर थाने इलाके के कुराईचक की है. मामले को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. मृतक के पुत्र बिशून पासवान ने बताया कि उनके पिता रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे. प्रत्येक दिन की तरह आज भी वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की और गोली मार दी.

"बाइक सवार बदमाश मेरे पिता को लूटने की कोशिश कर रहे थे, जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी गई और पॉकेट से लगभग चार हजार रुपये भी छीन लिए गए."- बिशून पासवान, मृतक का पुत्र

प्रदेश के डीजीपी से कार्रवाई की मांग:इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमित पासवान ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, प्रदेश के डीजीपी से मांग है कि एसपी पर कार्रवाई करें.

"रोहतास में एक महीने के दौरान दर्जनो हत्याएं हो चुकी है आज अहले सुबह लाल जी पासवान की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई. प्रदेश के डीजीपी से हमारी मांग है कि एसपी पर कार्रवाई करें."- अमित पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता

नीतीश का रोहतास दौरा : बता दें कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का आगामी 2 सितंबर को रोहतास में कार्यक्रम होना तय है. जिसे लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा भी आला अधिकारियों के द्वारा की जा रही है. वहीं इस घटना के एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें-क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल ! रोहतास में दिनदहाड़े युवक की हत्या, पेचकस घोंप कर ले ली जान - MURDER IN ROHTAS

ABOUT THE AUTHOR

...view details