दौसा : जिले के बालाहेड़ी थाने में एक 32 वर्षीय विधवा महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. मामला जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र का है. पीड़िता जयपुर की रहने वाली है.
बालाहेड़ी थाना प्रभारी हनुमान सहाय मीना ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी इंदु उर्फ नंदू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. जिले के बालाहेड़ी थाने में जयपुर की रहने वाली महिला ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वो 1 सितंबर को पथरी की दवाई लेने के लिए टुडियाना जा रही थी. इस दौरान बालाहेड़ी मोड़ पर साधन के इंतजार में खड़ी थी. इस दौरान एक बाइक सवार ने उसे टुडियाना छोड़ने के लिए कहा. पीड़िता बाइक सवार के झांसे में आकर उसके साथ बाइक पर बैठ गई.