कानपुर:शहर में शनिवार को पुलिस जहां एक तरफ विजयादशमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में व्यस्त थी. वहीं, दूसरी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने घर की छत से अचानक भीड़ और पत्थराव कर रहा था. सूचना मिलते ही जैसे ही पुलिस मौके पर स्थिति संभालने पहुंची तो ग्वालटोली निवासी गौरव गुप्ता ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें दरोगा गौरव सोनकर, कांस्टेबल नीलांशु समेत चार लोग घायल हो गए.
कानपुर में दशहरे पर पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा और कांस्टेबल सहित छह लोग घायल - KANPUR NEWS
किराएदार से विवाद के बाद युवक ने छत से फेंकने लगा पत्थर, पुलिस ने रोका तो कहा-खुद को चाकू मार कर खत्म कर लेगा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 3:24 PM IST
पुलिस गौरव गुप्ता को पकड़ने के लिए जैसे ही उसके घर के अंदर दबिश दी तो वह छत पर चढ़ गया. चिल्लाने लगा कि अगर उसका मकान खाली नहीं कराया गया तो वह खुद को चाकू मार कर खत्म कर लेगा. वहीं, सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गौरव के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन जिस तरीके से उसने त्यौहार के दिन माहौल खराब करने का प्रयास किया है. ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-दशहरे पर बड़ा हादसा: अंबेडकरनगर में अनियंत्रित कार पलटी, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत