नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में प्रॉपर्टी से बेदखल करने और छोटे भाई की शादी पहले करवाने से नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक ने मंगलवार बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंद मिश्रा के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 6 जनवरी को दोपहर 12:15 थाना मधु विहार में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके बड़े बेटे आनंद मिश्रा ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी है.
प्रॉपर्टी से बेदखल करने का मामला:पीड़ित को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसे एक गोली लगी थी. पूछताछ में बताया कि पुरुषोत्तम मिश्रा का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने बताया कि उसने अपने दोनों बेटों व पत्नी को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. परंतु उसका छोटा बेटा व उसकी पत्नी उसके साथ एक ही घर में रह रहे थे. उसका बड़ा बेटा नोएडा में रह रहा था. सोमवार को उसका बड़ा बेटा आनंद मिश्रा उसके घर आया. उसके साथ मारपीट करने लगा. इस बीच, उनके छोटे बेटे ने हस्तक्षेप किया तो बड़े बेटे आनंद मिश्रा ने एक देशी पिस्तौल निकाली और छोटे भाई पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, और मौके से भाग गया.