गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में 10 लाख रुपये कमेटी भरने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने महिला मित्र से कमेटी के पैसों की मांग की. इस पर कमेटी डालने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. शव को रेवाड़ी नारनौल रोड पर फेंक कर फरार हो गए. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मामले में दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि व्यक्ति ने थाना मानेसर में शिकायत दी है कि उसके पिता राजेंद्र गांव शिकोहपुर से कार में सवार होकर आईएमटी मानेसर सेक्टर-1 स्थित पीजी पर गए थे. जो सुबह तक घर वापस नहीं आए. जब वह अपने पिता राजेंद्र को ढूंढने के लिए गए तो आईएमटी चौक से हाईवे की सर्विस लाइन पर उसके पिता की गाड़ी मिली. गाड़ी लॉक थी और उसके पिता गायब थे. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कमेटी के पैसों के बदले दी मौत: जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में सुषमा व अनिल को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सुषमा शटरिंग का काम करती है और अनिल ने अपनी गाड़ियां सुषमा के पास काम पर लगाई हुई है. मृतक राजेंद्र ने सुषमा को कमेटी डालने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. लेकिन सुषमा ने मृतक राजेंद्र के रुपये कमेटी में न लगाकर खर्च कर दिए थे. मृतक राजेंद्र को कहा कि उसने कमेटी डालने के लिए रुपये सीमा नामक महिला को दिए थे. जब रुपयों के बारे में राजेंद्र ने सुषमा से बात की और कहा कि सीमा से मिलवा दो, तो सुषमा ने अपने साथी अनिल व सीमा के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की साजिश रची.