पंचकूला: सेक्टर 5 के सिल्वर जुबली पार्क में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी मौके पर बुलाया गया, उन्होंने घटनास्थल से सबूत जुटाए. पुलिस जांच में मृतक की पहचान 55 साल के देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जो पंचकूला सेक्टर-15 में किराये के मकान में रह रहा था.
चेहरे और सिर पर चोट के निशान: मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देवेंद्र का शव लहूलुहान हालत में मिला. उसके चेहरे और सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि सिर पर लगी चोट के कारण ही देवेंद्र की जान गई. हालांकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा. पुलिस पड़ताल में पता लगा कि देवेंद्र साल 2023 में हरियाणा शिक्षा विभाग से सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज: थाना पुलिस ने मृतक देवेंद्र के पिता दरियाव सिंह (84) निवासी पंचकूला सेक्टर-11 की शिकायत पर अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल थाना पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
शिकायतकर्ता दरियाव सिंह ने पुलिस को बताया कि वो शिक्षा विभाग पंचकूला से बतौर प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं.
मृतक का पत्नी के साथ चल रहा था झगड़ा: मृतक के पिता ने बताया कि उसके दो लड़के थे. जिनमें बड़े बेटे नरेन्द्र कुमार की वर्ष 2009 में मौत हो गई थी. जबकि छोटे बेटे देवेन्द्र का अब शव मिला है. देवेंद्र के पास एक बेटा व एक बेटी है. देवेंद्र का अपनी पत्नी लखपति के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. इस कारण उसका बेटा आशीष अपनी माता के साथ बलटाना में रह रहा है. जबकि बेटी उनके पास रहती है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा देवेन्द्र कुमार अकेला सेक्टर 15 पंचकूला में किराए पर रहता था.