हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा शिक्षा विभाग में सहायक पद से सेवानिवृत्त व्यक्ति की हत्या, सेक्टर 5 सिल्वर जुबली पार्क में खून से लथपथ मिला शव - Man murder in Panchkula

Man murder in Panchkula: पंचकूला सेक्टर 5 के सिल्वर जुबली पार्क में एक शख्स का शव मिला है. पुलिस जांच में मृतक की पहचान 55 साल के देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जो पंचकूला सेक्टर-15 में किराये के मकान में रह रहा था.

Man murder in Panchkula
Man murder in Panchkula

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 7:45 AM IST

पंचकूला: सेक्टर 5 के सिल्वर जुबली पार्क में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी मौके पर बुलाया गया, उन्होंने घटनास्थल से सबूत जुटाए. पुलिस जांच में मृतक की पहचान 55 साल के देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जो पंचकूला सेक्टर-15 में किराये के मकान में रह रहा था.

चेहरे और सिर पर चोट के निशान: मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देवेंद्र का शव लहूलुहान हालत में मिला. उसके चेहरे और सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि सिर पर लगी चोट के कारण ही देवेंद्र की जान गई. हालांकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा. पुलिस पड़ताल में पता लगा कि देवेंद्र साल 2023 में हरियाणा शिक्षा विभाग से सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज: थाना पुलिस ने मृतक देवेंद्र के पिता दरियाव सिंह (84) निवासी पंचकूला सेक्टर-11 की शिकायत पर अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल थाना पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
शिकायतकर्ता दरियाव सिंह ने पुलिस को बताया कि वो शिक्षा विभाग पंचकूला से बतौर प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं.

मृतक का पत्नी के साथ चल रहा था झगड़ा: मृतक के पिता ने बताया कि उसके दो लड़के थे. जिनमें बड़े बेटे नरेन्द्र कुमार की वर्ष 2009 में मौत हो गई थी. जबकि छोटे बेटे देवेन्द्र का अब शव मिला है. देवेंद्र के पास एक बेटा व एक बेटी है. देवेंद्र का अपनी पत्नी लखपति के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. इस कारण उसका बेटा आशीष अपनी माता के साथ बलटाना में रह रहा है. जबकि बेटी उनके पास रहती है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा देवेन्द्र कुमार अकेला सेक्टर 15 पंचकूला में किराए पर रहता था.

सिल्वर जुबली पार्क में मिला शव: मृतक के पिता दरियाव सिंह ने बताया कि देवेंद्र शिक्षा विभाग हरियाणा से सहायक पद से सेवानिवृत्त हुआ था. 18 अप्रैल की रात 8 बजे वो उनके पास आया और अपने कपड़े उनके पास रख गया. जबकि उन्हें खुद 19 अप्रैल को हरियाणा के जिला जींद में जाना था. इसके बाद पिता ने शुक्रवार को बेटे को उसके दो अलग-अलग नंबरों पर कई बार फोन किया. लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था.

पता लगा कि उनके बेटे देवेन्द्र कुमार की सिल्वर जुबली पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में डेड बॉडी मिली है. उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि बेटे देवेंद्र के सिर पर चोटें लगी थी. उन्हें पता लगा कि उनकी मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर मारने के कारण हुई है. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद उम्मीद जताई कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्राथमिक जांच में मामला हत्या का जान पड़ रहा है, जिसके चलते आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और जल्द ही कैसे को नतीजे पर पहुंचा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतेहबाद में स्कूल संचालक सुसाइड मामला, परिजनों पर गंभीर आरोप, आरोपी माता-पिता, बहन समेत 4 पर केस दर्ज - Fatehabad School Honor Suicide

ये भी पढ़ें- पानीपत में निजी अस्पताल से गायब हुए बच्चे को 15 दिन बाद दिल्ली से लाई पुलिस, अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप - Child missing in panipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details