करौली : जिले में शनिवार को लड़की से सगाई करने से इनकार करना लड़का पक्ष को भारी पड़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने लड़के पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया और लड़के की मूंछ और बाल काट दिए. इस दौरान उन्होंने घटना का वीडियो भी बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुलिस के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.
नादौती थाना के एसआई महेंद्र शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है. वायरल वीडियो के मुताबिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लड़के पक्ष के लोग अपने गांव निकल गए थे. इसके बाद पुलिस टीम लड़का पक्ष के गांव पहुंची और उनके बयान दर्ज किए. उन्होंने पंच-पटेलों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों से बात करने के बाद ही पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात कही है.
पढ़ें.Jaipur Crime : शादी से मना किया तो बाइक को पिकअप से कुचला, दो लोगों की मौत, हिरासत में आरोपी
दरअसल, शनिवार को लड़का पक्ष के दो दर्जन लोग लड़की के गांव पहुंचे और दोनों में रिश्ते को लेकर फाइनल बात हुई. लड़की की सगाई पक्की होने के बाद उसकी गोद भराई की रस्म होनी थी. इसके लिए लड़की पक्ष के लोगों ने अपने रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों को बुला लिया, लेकिन एन वक्त पर लड़के पक्ष के एक परिजन ने लड़की को नापसंद करते हुए सगाई की बात से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की के परिजन और ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने लड़के पक्ष को बंधक बना लिया. साथ ही लड़के की मूंछ और बाल काट दिए. वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो भी बना लिया. जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के पंच पटेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर लड़के पक्ष के लोगों को छुड़वाया.