जींद: मेहरड़ा गांव में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया. टीम ने मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए.
पत्नी और बेटे की हत्या कर आत्महत्या की: मेहरड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सोनू लेबर की कॉपी बनाने का काम करता था. बीती रात उसने अपनी 32 वर्षीय पत्नी पिंकी और 10 साल के बेटे हेमंत की तेजधार हथियार से हत्या दी. घटना का पता मंगलवार सुबह उस समय लगा, जब सोनू के बड़े भाई का लड़का दूध लेने के लिए आया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और उसने आस पास के लोगों को बुलाया.
टीवी की आवाज तेज कर दिया वारदात को अंजाम: मेहरड़ा गांव के लोगों ने बताया कि सोनू छत पर बने कमरे में परिवार सहित रहता था, जबकि नीचे उसका बड़ा भाई सतीश रहता है. सतीश बिजली का काम करता है और रात की ड्यूटी पर गया हुआ था. रात के समय सोनू ने टीवी की तेज आवाज कर दी और बेरहमी से पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और खुद भी छत पर बने बरामदे में आत्महत्या कर ली.