रांची:राजधानी रांची के सुखदेव नगर इलाके में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई है. परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके बेटे को जहर देकर मार डाला है. सुखदेव नगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर में रहने वाले निरंजन नाम के युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके बेटे की जहर देकर हत्या की है. मृतक के पिता बिहारी प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार की रात करीब 12 बजे घर लौटा था, सुबह चार बजे के करीब जब निरंजन का छोटा भाई उसे उठाने गया, तो देखा की निरंजन के मुंह से झाग निकल रहा है और वह अचेत पड़ा हुआ है. जिसके बाद निरंजन को तुरंत इलाज के लिए रिम्स अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या की आशंका
निरंजन के मौत से सदमे में आये पिता बिहारी प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा ईंट-बालू की सप्लाई का काम किया करता था. मंगलवार की रात वह 12 बजे के करीब घर लौटा था. उस समय वह बिल्कुल ठीक था. पिता ने बताया की उसके बेटे को शराब में जहर देकर मार डाला गया है. पुलिस जांच करेगी तो सब सामने आ जाएगा.
शव रिम्स में, जांच के बाद कार्रवाई