मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 ईडियट्स मूवी के अंदाज में बीमार पिता को लेकर इमरजेंसी वॉर्ड पहुंचा युवक, देखते रह गए लोग - viral videos mp

Satna hospital video :जिला अस्पताल में उस वक्त लोग हैरत में पड़ गए जब एक युवक बाइक में एक मरीज को लिए हुए सीधे इमरजेंसी वार्ड में घुस गया.

Satna hospital video
3 ईडियट्स मूवी के अंदाज में बीमार पिता को लेकर इमरजेंसी वॉर्ड पहुंचा युवक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 1:11 PM IST

3 ईडियट्स मूवी के अंदाज में बीमार पिता को लेकर इमरजेंसी वॉर्ड पहुंचा युवक

सतना. जिला अस्पताल में शनिवार रात लोगों ने फिल्म 3 ईडियट्स की तरह नजारा देखा. यहां नीरज गुप्ता नामक युवक अपने बीमार पिता कामता गुप्ता को बाइक में बिठाकर सीधे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गया. सिक्योरिटी गार्ड रोकता रह गया, लेकिन पिता की हालत गंभीर थी इसलिए युवक ने किसी की एक न सुनी. पता चला कि युवक इसी अस्पताल में कार्यरत है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जिला अस्पताल में इस हुई इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को गार्ड रोकता नजर आ रहा है, वहीं युवक अपने पिता की गंभीर हालत का हवाला देता है. इस घटना के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए तो कुछ ने वायरल वीडियो देखकर युवक की तारीफ कर डाली. कुछ ने कहा कि इस युवक ने 3 इडियट्स मूवी की याद दिला दी, जिसमें एक दोस्त दूसरे के पिता को बाइक से लेकर डायरेक्ट अस्पताल के अंदर घुस जाता है.

Read more -

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा एक्शन लेंगे

पिता की गंभीर हालत होने पर भले ही युवक ने ये फैसला लिया हो, पर जिला अस्पताल में फिल्मी अंदाज में घुसाने के मामले में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी एक्शन लेने की बात कर रहे हैं. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी ने कहा, यह मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है, जिसके फुटेज भी देखने को मिले हैं. जिला अस्पताल में मरीज को लाने और ले जाने के लिए वार्ड वाइज सिक्योरिटी गार्ड, स्ट्रेचर, सभी चीज की व्यवस्था है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ऐसा कार्य करता है तो यह उचित नहीं है. नीरज गुप्ता नामक व्यक्ति जिला अस्पताल में आऊट सोर्स है या फिर रेगुलर कर्मचारी है, इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर मामले पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details