सतना. जिला अस्पताल में शनिवार रात लोगों ने फिल्म 3 ईडियट्स की तरह नजारा देखा. यहां नीरज गुप्ता नामक युवक अपने बीमार पिता कामता गुप्ता को बाइक में बिठाकर सीधे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गया. सिक्योरिटी गार्ड रोकता रह गया, लेकिन पिता की हालत गंभीर थी इसलिए युवक ने किसी की एक न सुनी. पता चला कि युवक इसी अस्पताल में कार्यरत है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जिला अस्पताल में इस हुई इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को गार्ड रोकता नजर आ रहा है, वहीं युवक अपने पिता की गंभीर हालत का हवाला देता है. इस घटना के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए तो कुछ ने वायरल वीडियो देखकर युवक की तारीफ कर डाली. कुछ ने कहा कि इस युवक ने 3 इडियट्स मूवी की याद दिला दी, जिसमें एक दोस्त दूसरे के पिता को बाइक से लेकर डायरेक्ट अस्पताल के अंदर घुस जाता है.